
आज दिनांक 22/08/2025 को शहीद श्री खेमचन्द्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट में एन्टी ड्रग सेल के तत्त्वावधान में शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोo (डॉ०) विनय कुमार ‘विद्यालंकार’ द्वारा की गई। अपने उद्बोधन में उन्होंने बताया कि हमारे देश की असली शक्ति युवा है और नशे के व्यापार के कारण इस शक्ति को तोङा जा रहा है, साथ ही उन्होंने बताया कि युवाओं की दिशा को बिगाड़ रहा है नशा। आज हमारे आदर्श ऐसे व्यक्तित्व होने चाहिए जो स्वयं को तथा समाज को नशे के प्रचार-प्रसार से दूर रखने में योगदान देते हो। हमें समाज में नशे के विरूद्ध जागरुकता लानी होगी ताकि समाज एवं युवाओं की दिशा और दशा सुधर सकें। डॉ० दीपक ने तम्बाकू के दुष्प्रभाव के विषय में छात्र- छात्राओं को जागरूक किया। एन्टी ड्रग सेल, नोडल अधिकारी डॉ० ईप्सिता सिंह ने राष्ट्रीय तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम व ई-सिगरेट निषेध अधिनियम पेका 2019 के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉo तरुण कुमार आर्य द्वारा किया गया। इसके साथ ही विद्यार्थियों में से सुनील बिष्ट, मनीषा गोस्वामी, नीमा बेरी तथा छाया ने तम्बाकू सेवन के दुष्प्रभाव पर विचार रखें। अंत में प्राचार्य द्वारा छात्र छात्राओं को नशा मुक्ति की शपथ ग्रहण कराई गई। कार्यक्रम में डा० जयति दीक्षित, श्रीमती ममता पाण्डेय, डॉ० निर्मला सहित कार्मिक एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित रहें।
