
हल्द्वानी: 28 अगस्त 2025
*जिलाधिकारी वंदना के निर्देशानुसार हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु वार्डवार जन सुविधा शिविरों का आयोजन कर क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को सुना जा रहा है, साथ ही इन शिविरों में लोगों को सरकारी योजनाओं का मौके पर ही लाभ दिया जा रहा है।*
गुरुवार 28 अगस्त को भी नगर निगम के दो वार्डों में जनसुविधा शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें वार्ड संख्या 37 की जनता हेतु कालिका मंदिर चोपुला*
में तथा *वार्ड संख्या 38 का शिविर लक्ष्मी गार्डन वेंकेट हॉल में लगाया गया।
दोनों स्थानों में आयोजित शिविरों में क्षेत्रीय जनता द्वारा अपनी व क्षेत्र की समस्याओं को अधिकारीयों के सम्मुख रखा गया। शिविर में अधिकारियों द्वारा प्राप्त शिकायतों को सुना गया तथा मौके पर ही उनका निस्तारण किया गया।
दोनों स्थानों में आयोजित शिविर में मुख्य रूप से क्षेत्र में विद्युत विभाग से सम्बंधित रही इसके अतिरिक्त लोगों द्वारा राशन कार्ड से नाम हटाए जाने एवं पृथक से अलग राशन कार्ड बनाए जाने, नए पेयजल सयोजन दिलाए जाने, पेयजल की आपूर्ति कराए जाने, स्ट्रीट लाईट लगाए जाने सम्बंधित समस्याएं प्रमुखता से रखी। शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा क्षेत्रीय जनता को विभागीय योजनाओं की जानकारी देने की साथ ही मौके पर विभिन्न प्रमाण पत्र भी बनाए गए। दोनों वार्डों में आयोजित शिविर में आधार सेवा के अंतर्गत कुल 40 आधार कार्ड बनाए एवं संशोधित किए गए।
इन शिविरों में विभिन्न स्थानों में स्ट्रीट लाईट लगाए जाने से सम्बंधित कुल 13 शिकायतों प्राप्त हुई जिनके त्वरित समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। पूर्ति विभाग से सम्बंधित कुल 27 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें प्रथक से राशन कार्ड बनाए जाने व नाम जोड़े जाने संबंधित थी, जिनका मौके पर ही निस्तारण की कार्यवाही विभाग द्वारा की गई। दोनों स्थानों में आयोजित शिविर में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) के अंतर्गत विवाह पंजीकरण के 12 आवेदन प्राप्त किए गए।
शिविर में सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान,सहायक नगर आयुक्त जी के भट्ट समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी,कर्मचारी एवं वार्ड 37 की पार्षद विद्या देवी व वार्ड 38 के पार्षद मनोज भट्ट व अन्य उपस्थित रहे।
*आयुक्त नगर निगम ऋचा सिंह ने अवगत कराया कि शुक्रवार 29 अगस्त 2025 को वार्ड संख्या 35 का शिविर पार्षद कार्यालय में*
में तथा *वार्ड संख्या 36 का शिविर अम्बेडकर पार्क दमूवाढ़ूंगा में लगाया जाएगा।* उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि वह इन शिविरों में उपस्थित होकर इनका लाभ उठाएं।
