हरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने 4 नवंबर तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए वर्षा और हिमपात होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि नवंबर माह की शुरुआत के साथ बरसात और हिमपात के बाद एक बार फिर ठंड अपने पूरे राज्य को आगोश में लेने को तैयार है। इन सबके बीच मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ तथा बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि 31 अक्टूबर को रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों के साथ-साथ तीन नवंबर तथा 4 नवंबर को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों के 4000 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थान में कहीं-कहीं वर्षा और बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग ने चार नवंबर तक जारी मौसम पूर्वानुमान में अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहने की बात कही है। मौसम विभाग का कहना है कि पर्वतीय क्षेत्र में हल्की तथा बहुत हल्की बरसात के साथ बर्फबारी होने के बाद राज्य में शीत लहर की संभावना उत्पन्न हो सकती है। मौसम विभाग में इन जनपदों को येलो की श्रेणी में रखा है ।
सम्बंधित खबरें
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने गुरुवार को राजभवन में कार्यरत सुरक्षा कर्मियों के स्थानांतरण होने पर उन्हें विदाई दी।
July 4, 2024
आयुक्त ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वर्षाकाल में कूडे-कचरे के कारण नहरों व नाले बन्द हो जाती है उन संवेदनशील स्थानो पर कार्मिको की उपकरणों के साथ तैनाती की जाए
July 4, 2024
कालाढूंगी में नालों के संबंध में डीएम वंदना सिंह ने कैंप हल्द्वानी में सिंचाई और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।
July 4, 2024
रोडवेज बस ने हज करके लौट रहे लोगों की कार को रौंद दिया। इसमें एक परिवार के पिता और तीन पुत्रों समेत कार चालक की मौत
July 4, 2024
सूबे में काउंसलिंग से होंगे शिक्षकों के तबादले शिक्षकों के पादर्शिता से होंगे स्थानांतरण
July 4, 2024