बारिश के चलते ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे गोचर के पास पहाड़ी से सड़क पर मलबा आने से सड़क बंद

चमोली। शुक्रवार रात्रि की भारी बारिश के चलते ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे गोचर के पास पहाड़ी से सड़क पर मलबा गया है।इससे सड़क बंद हो गई है। जिस कारण से यहां पर कई वाहन फंस गए हैं। हाईवे पर मलबा आने से सड़क छह घंटे से बंद पड़ा हुआ है। बदरीनाथ हाईवे पर कमेडा में स्लाइंडिंग जोन है। वही, यमुनोत्री में भी कृष्णा चट्टी में भू-कटाव हो रहा है। उधर, यमुनोत्री धाम सहित आसपास लगातार बारिश के की वजह से जानकीचट्टी फूलचट्टी के बीच कृष्णा चट्टी में यमुना नदी के कटाव से एक कच्चा ढाबा यमुना नदी में बह गया। जबकि एक अन्य ढाबे सहित बिजली की बड़ी लाइन पर लगा ट्रांसफर झूल रहा है। उत्तराखंड के अधिकतर जिलों के कुछ इलाकों में आज शनिवार को भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत टिहरी, बागेश्वर, उत्तरकाशी, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जिलों में भी कई दौर की तेज बारिश होने के आसार हैं।

Ad

सम्बंधित खबरें