राजधानी दून में फर्जीवाड़े से दूसरे की भूमि का मालिक बने आरोपी को राजपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया

उत्तराखंड की राजधानी दून में फर्जीवाड़े से दूसरे की भूमि का मालिक बने आरोपी को राजपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस डील में शामिल तीन आरोपी राजपुर थाना पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर लिए थे।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बीते 10 जून को राकेश बत्ता निवासी महंत रोड, लक्ष्मण चौक ने मुकदमा दर्ज कराया। आरोप लगाया कि गिरीश कोटियाल, दिनेश कुमार अग्रवाल (सीनियर आर्किटेक्ट) और राजीव कुमार ने उन्हें धोरण में आईटी पार्क रोड पर एक प्लाट दिखाया। प्लाट का मालिक अरशद कय्यूम नाम का व्यक्ति बताते हुए पांच करोड़ रुपये में डील की। बत्ता को अरशद कय्यूम से मिलवाया गया।

डील होने पर उन्होंने कुल 80 लाख रुपये का भगुतान कर दिया। रजिस्ट्री की तिथि तय होने पर राकेश बत्ता प्लॉट में कब्जा लेने पहुंचे। तब वहां एक अन्य अरशद कय्यूम नाम के व्यक्ति मौजूद थे। उनके पास उस जमीन की दो दशक से भी पुरानी रजिस्ट्री थी। तब फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 11 जून को गिरीश कोठियाल निवासी हरीपुर नवादा, दिनेश अग्रवाल निवासी रेसकोर्स और राजीव कुमार निवासी रावटी थाना हीमपुर जिला बिजनौर को गिरफ्तार कर लिया था।

पूछताछ में पता लगा कि उन्होंने प्रमोद कुमार पुत्र रतिराम के फर्जी अरशद कय्यूम नाम के दस्तावेज बनाए। उसे जमीन का मालिक बनाते हुए जमीन बेचने का खेल खेला। पुलिस ने बुधवार शाम सहारनपुर से प्रमोद कुमार पुत्र रतिराम निवासी अनुराग विहार, थाना सदर बाजार, जिला सहानपुर, यूपी को गिरफ्तार किया गया।

Ad

सम्बंधित खबरें