रामनगर एवम चोरगलिया पुलिस ने स्थानीय स्कूलों के बच्चों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक*

*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने सभी थाना प्रभारियों को साइबर अपराधों के खिलाफ जागरूक करने का निर्देश दिया। विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम के साथ मिलकर, जीपीपी इण्टर कॉलेज रामनगर में छात्रों को साइबर अपराधों के बारे में जागरूक किया गया।

चोरगलिया पुलिस टीम ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज काठबॉस चोरगलिया में छात्रों को साइबर क्राइम के खिलाफ जागरूक किया और उनसे अपने माता-पिता और परिजनों के साथ जानकारी साझा करने का आग्रह किया।

बच्चों को बताया गया कि अपनी निजी जानकारी को किसी के साथ साझा नहीं करना चाहिए और ऑनलाइन धोखाधड़ी के लालच में न आएं। साइबर अपराधों की सूचना को साईबर टोल फ्री नंबर 1930 पर दर्ज कराने का आग्रह किया गया।

Ad

सम्बंधित खबरें