रैंकिंग के अनुसार जनपद टिहरी प्रथम, देहरादून द्वितीय तथा जनपद बागेश्वर तृतीय स्थान पर

 

देहरादून, 24 फरवरी: उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों की प्रगति का मूल्यांकन करने वाली एस.के.एम. न्यूज सर्विस के अनुसार, उपाध्यक्ष (राज्य स्तरीय) बीस सूत्री कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक/कार्यशाला का आयोजन किया गया। बैठक में, जनपदों के विभिन्न विकास कार्यों को डेस्क बोर्ड पर दिखाने के लिए नए इंडिकेटर कैसे जोड़े जाएं, इस पर विचार-विमर्श किया गया।

बीस सूत्री में माह दिसम्बर, 2024 की प्रगति की समीक्षा के दौरान, उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास नगरीय व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सभी जनपदों को न्यून प्रगति अर्थात ‘डी’ श्रेणी होने पर चिंता व्यक्त की। रैंकिंग के अनुसार, जनपद टिहरी प्रथम, देहरादून द्वितीय तथा जनपद बागेश्वर तृतीय स्थान पर हैं।

विकास कार्यक्रमों को माइक्रो स्तर पर समीक्षा की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, बीस सूत्री के फ्रेमवर्क में 11 योजनाओं को रैंकिंग में शामिल करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा, विकासखंड स्तरीय फ्रेमवर्क में ध्वजवाहक सतत् विकास व आकांक्षी विकासखंडों के Key Performance Indicators जोड़े गए हैं।

Ad

सम्बंधित खबरें