राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में एनएच 11बी पर सुनिपुर गांव के पास शनिवार रात करीब 11:30 बजे एक तेज रफ्तार स्लीपर कोच बस ने टेंपो को टक्कर मार दी। हादसे में टेंपो सवार आठ बच्चों और तीन महिलाओं समेत 12 लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक पूरा परिवार ही खत्म हो गया। साथ ही मृतक के भाई के दो बेटों की भी मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे की जो तस्वीरें सामने आईं है वो रूह कंपा देने वाली हैं। कई तस्वीरें तो ऐसी हैं, जो हम आपको दिखा भी नहीं सकते। हादसा इतना भयानक था कि परिवार के परिवार खत्म हो गए। हादसे में आठ बच्चों और तीन महिलाओं समेत 12 लोगों की जान गई है। इनमें इरफान उर्फ बंटी (38), जूली पत्नी इरफान (34) इनके बच्चे आसमा (14), सलमान (8) और साकिर (6) की एक साथ मौत हो गई। इरफान के भाई आसिफ के बेटे सानिफ (9) और अजान (5) की भी जान चली गई। जरीना (35) पत्नी नहनू, उनकी बेटियां आसियाना (10) और सूफी (7) के अलावा परवीन (32) पत्नी जहीर खान व उनके 10 साल के बेटे दानिश की भी मौत हो गई है। दरअसल, बाड़ी शहर के गुमट मोहल्ले में रहने वाले नहनू पुत्र गफूर खान सरमथुरा थाना क्षेत्र के बरौली गांव में अपने परिवार के साथ एक भात कार्यक्रम (शादी समारोह की रस्म) में शामिल होने गए थे। शनिवार देर रात सभी टेंपो में सवार होकर अपने घर लौट रहे थे, इस दौरान धौलपुर से जयपुर जा रही तेज रफ्तार स्लीपर कोच बस ने सुनिपुर गांव के पास सामने से टेंपो को टक्कर मार दी। हादसे में आठ बच्चों और महिलाओं समेत 12 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी शवों को बाड़ी के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। इनमें से एक महिला ने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतकों में पांच बच्चे, तीन बच्चियां, तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल बताए जा रहे हैं।
सम्बंधित खबरें
बाइक सवार की ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ंत, अस्पताल जाते समय मौत
October 20, 2024
भिलंगना ब्लॉक गांव में एक किशोरी को गुलदार ने हमलाकर मार डाला।
October 20, 2024
काठगोदाम पुलिस ने 124 पव्वे देशी शराब गुलाब मार्का के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार*
October 19, 2024
डीएम वंदना सिंह ने मंगल पड़ाव से रोडवेज तक सड़क चौड़ीकरण का एक साइड का काम दिवाली से पूर्व पूरा करने के दिये निर्देश
October 19, 2024
जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने शनिवार को अधिकारियो के साथ रूद्रपुर के निर्माणाधीन वेडिंग जोन का स्थलीय निरीक्षण किया।
October 19, 2024
कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम पर कार्यशाला का आयोजन। शिक्षा के बारे में शिक्षित करना’ विषय पर चर्चा हुई, एक्सपर्ट्स ने कहा बच्चों की क्षमता को पेरेंट्स पहचाने।
October 19, 2024
जनसुनवाई -भूमि सम्बन्धित विवादों की शिकायत के सम्बन्ध में आयुक्त ने कहा कि जमीन क्रय करने से पूर्व राजस्व विभाग से जमीनों की अवश्य जांच करा लें
October 19, 2024