नैनीताल। प्रशासन ने 1 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना को देखते हुए एडीएम ने संबधित विभागों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने भारत मौसम विभाग देहरादून से जारी दिशा निर्देशो के अनुपालन में तेज बारिश, अतिवृष्टि, ओलावृष्टि, आँधी-तूफान से सम्भावित क्षति व मार्ग बाधित होने, संवेदनशील क्षेत्रों में होने वाली संभावित आपदा के मद्देनजर सम्बन्धित अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कार्मिकों व संसाधनों को भी अलर्ट पर रखने, अतिवृष्टि/पेड़ों के गिरने से यातायात बाधित होने पर त्वरित निस्तारण करने, भूस्खलन से संवेदनशील मार्गों पर इस दौरान जे.सी.बी. व गैंग कार्मिकों की तैनाती करने, वैकल्पिक मार्गों को यातायात के लिए सुगम रखने, अतिवृष्टि के कारण नगरीय क्षेत्रों में जल भराव तथा प्रमुख मार्गों पर स्थित रपटों से सुरक्षा के लिए प्रबंध करने के निर्देष दिए हैं। साथ ही परगना व विकासखण्ड के सम्बन्धित अधिकारियों को अपनेे मुख्यालय पर बने रहने और अपने मोबाईल फोन ऑन रखने तथा प्रत्येक घण्टे की आपदा सम्बन्धी सूचना तहसील कंट्रोल रूम व जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र को 05942-231178/231179/ 356712 तथा टोल फ्री नम्बर (1077) पर देने के निर्देश दिए हैं।
सम्बंधित खबरें
कैबिनेट मंत्री ने की केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री से मुलाकात प्रदेश की अनेक परियोजनाओ पर सकारात्मक वार्ता
July 30, 2024
वन विकास निगम मण्डल मे नये इको टूरिज्म जोन बनाये जाने हेतु कार्य करेगा इससे पर्यटन के साथ ही लोगों को स्वरोजगार से जोडा जायेगा : आयुक्त दीपक रावत*
July 30, 2024
SSP NAINITAL ने की मासिक अपराध समीक्षा बैठक* *अधिनस्थों को पब्लिक ओरिएंटेड पुलिसिंग करने के दिए निर्देश*
July 30, 2024