उत्तराखंड सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने और खाली पड़े डॉक्टर व पैरामेडिकल पदों को भरने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। इसी क्रम में जहाँ एक दिन पहले प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग में चिकित्सा अधिकारी के 287 पदों पर सीधी भर्ती की विज्ञप्ति जारी की गई थी, वहीं आज स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) यानी एएनएम के 180 रिक्त पदों के लिए भी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने इसके लिए आधिकारिक विज्ञापन जारी कर दिया है।
स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के बाद विभाग द्वारा भेजे गए अधियाचन के आधार पर चयन बोर्ड ने इन 180 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। अभ्यर्थी 20 नवंबर 2025 से 10 दिसंबर 2025 तक बोर्ड की वेबसाइट **[www.ukmssb.org](http://www.ukmssb.org)** पर आवेदन कर सकेंगे।
एएनएम पद के लिए वेतनमान वेतन बैण्ड-1 (5200–20200), ग्रेड पे 2000 निर्धारित है, जो सातवें वेतन आयोग के तहत संशोधित लेवल-3 (पे मैट्रिक्स 21700–69100) के अनुरूप होगा। 180 पदों में जिलेवार रिक्तियां भी तय की गई हैं—अल्मोड़ा 26, बागेश्वर 14, रुद्रप्रयाग 14, हरिद्वार 14, चमोली 20, नैनीताल 20, चंपावत 3, देहरादून 6, पौड़ी 15, पिथौरागढ़ 15, टिहरी 15, ऊधमसिंह नगर 10 और उत्तरकाशी 8।
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि एएनएम की नई भर्तियां राज्य के प्राथमिक स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ करेंगी और इससे गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं तथा मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण सुधार होगा। कुल 180 पदों में 125 अनारक्षित, 31 अनुसूचित जाति, 2 अनुसूचित जनजाति, 10 अन्य पिछड़ा वर्ग और 12 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित हैं।








