यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल हैड गौरव कुमार ने बेस चिकित्सालय के मरीजों हेतु चिकित्सा प्रबंधन समिति को कम्बल उपलब्ध कराये।

हल्द्वानी –
सोबनसिंह जीना बेस चिकित्सालय में सर्दी से बचाव हेतु मरीजों को 20 उच्चकोटि के कम्बल सीएसआर फंड सेे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल हैड गौरव कुमार ने बेस चिकित्सालय के मरीजों हेतु चिकित्सा प्रबंधन समिति को उपलब्ध कराये।
उन्होंने कहा कि भविष्य में सर्दी का प्रकोप बढने से चिकित्सालयों में सीएसआर फंड से कम्बल के साथ ही अन्य सामग्री उपलब्ध कराई जायेगी। इस अवसर पर बैंक के अधिकारियों के साथ ही सीएमएस बेस चिकित्सालय डा0 सविता हृयांकी के साथ ही चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

 

Ad

सम्बंधित खबरें