देहरादून। रिलांयस ज्वैलरी शोरूम डकैती प्रकरण में दून पुलिस द्वारा घटना के मास्टरमाइंड शशांक सिंह उर्फ सोनू राजपूत पुत्र धनंजय कुमार, निवासी सोनापुर थाना सिमरी, बगथ्यारपुर, जिला सहरसा बिहार, उम्र-25 वर्ष को 6 जनवरी 2024 को देर रात्री पटना के बेऊर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था, जिसे पटना न्यायालय में पेश करते हुए ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाया गया। पूछताछ में अभियुक्त शशांक द्वारा बताया गया कि सुबोध तथा उसके द्वारा ही देहरादून में रिलांयस ज्वैलरी शोरूम में लूट की योजना बनाई गयी थी तथा घटना को अजांम देने के लिए प्रिंस कुमार, अखिलेश उर्फ अभिषेक, विक्रम कुशवाहा, राहुल तथा अविनाश को देहरादून भेजा गया था। अभियुक्त शशांक से घटना में लूटी गई ज्वैलरी के सम्बंध में अहम जानकारियां प्राप्त हुई है, जिस पर कार्यवाही की जा रही है।अभियुक्त शशांक द्वारा बताया गया कि सुबोध से उसकी पहचान अपने मौहल्ले में रहने वाले रोशन सिंह नाम के व्यक्ति के माध्यम से हुई थी, जो सुबोध के लिये काम करता था। वर्ष 2015-16 में रोशन की हत्या होने के बाद अभियुक्त शशांक सुबोध गैंग का सक्रिय सदस्य बन गया,
सम्बंधित खबरें
नैनीताल पुलिस ने 46.35 लाख रुपये मूल्य के 269 खोये मोबाइल फोन बरामद कर फरियादियों को लौटाए
July 12, 2024
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने पिरान कलियर के गेस्ट हाउस में जिस्म फरोशी के गोरख धंधे का भांडा फोड़ करते हुए 8 महिलाओं सहित 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया
July 12, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी
July 12, 2024
बनभूलपुरा में हुई हिंसा मामले में पुलिस ने अब्दुल मलिक समेत 107 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी
July 12, 2024
पैदल आवाजाही के लिए सुचारू हो गया बदरीनाथ हाईवे
July 12, 2024
अब 1200 से ज्यादा शहरों में हाई स्पीड वाई-फाई उपलब्ध
July 12, 2024