देहरादून,16 नवम्बर। देहरादून शहर में संचालित हयात बार जो कि पूर्व में 24 घंटे की रिकमंड जिलाधिकारी कार्यालय से की गई थी, और आबकारी आयुक्त द्वारा उसकी स्वीकृति की (अगस्त माह में ) गई थी। वह सम्पूर्ण प्रकरण वर्तमान जिलाधिकारी से पहले का हैं। उक्त संचालन समयावधी की प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए डीएम सविन बंसल ने निरस्त की कार्यवाही के लिए रिकमंड किया। जिलाधिकारी ने कहा कि मेरे जनपद में सभी बार, पब, क्लब आदि की संचालन अवधि एक ही रहेगी। सप्ताह के किसी भी दिवस जनपद में नियत समयावधी रात्रि 11:00 बजे तक ही समस्त बार, पब, क्लब आदि संचालित रहेगी। वॉइलेशन करने वालों के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई किया जायेगा। जिला प्रशासन की टीम द्वारा सभी बार, पब, क्लब आदि पर पैनी निगरानी बनाएं हुए हैं।
सम्बंधित खबरें
वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से पिता-पुत्री की मौत
November 15, 2024
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जन प्रतिनिधियों को प्रदान किए जाने वाले प्रोटोकॉल के संबंध में एसओपी जारी करने के लिए मुख्य सचिव को निर्देश दिए*
November 15, 2024
सचिव ने गांवों में लिया विकास कार्यों का जायजा सचिव ने ग्रामीणों के साथ किया संवाद
November 15, 2024
टक्कर के बाद कार सवार को हाथ में तमंचा लहराना पड़ा भारी हुई गिरफ़्तारी
November 15, 2024