प्रेस क्लब हल्द्वानी के प्रांगण में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।

प्रेस क्लब हल्द्वानी के प्रांगण में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य संरक्षक कैलाश जोशी व कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश जोशी ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन हम सभी के जीवन के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि आज के दिन हमें संवैधानिक अधिकार मिला था। उन्होंने सभी से राष्ट्र के निर्माण में योगदान देने की अपेक्षा जताई। इस मौके पर महामंत्री रवि दुर्गापाल, कोषाध्यक्ष अजय चौहान, सुशील शर्मा, शाहवेज खान, अनुराग वर्मा, कमल जोशी, मोहम्मद हसनैन, फरहत रऊफ, मो. कामरान कैफी, देव कृष्ण कोठारी, प्रवीण चोपड़ा, गोपाल जोशी, नीरू भल्ला, जया जोशी, किरन हसनैन, रूचि तिवारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Ad

सम्बंधित खबरें