हल्द्वानी –
एशियन विकास बैंक (एडीबी) सहायतित एकीकृत शहरी अवसंरचना विकास परियोजना की प्रगति की बैठक सचिव, महिला सशक्तिकरण, बाल विकास,राजस्व परिषद एवं उत्तराखण्ड अर्बन सैक्टर डेपलमेंट एजेन्सी चन्द्रेश कुमार की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड अर्बन सैक्टर डेपलमेंट कार्यालय कमलुवागांजा रोड हल्द्वानी में हुई।
*बैठक में एडीबी के द्वारा शहर में लगभग 2200 करोड से संचालित पेयजल आपूर्ति, सीवरेज योजना, वर्षा जल प्रबन्धन योजना, तथा बहुउददेशीय योजनाओं के सम्बन्ध में प्रगति की समीक्षा की गई।*
*इस अवसर पर सचिव चन्द्रेश कुमार के द्वारा उत्तराखण्ड अर्बन सेक्टर डेपलपमेंट एजेन्सी के कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया।*
बैठक में प्रोजेक्ट मैनेजर कुलदीप सिंह ने बताया कि एडीबी के अन्तर्गत शहर में पेयजल आपूर्ति योजना 1136.54 करोड की लागत से पेयजल आपूर्ति हेतु 23 वार्डों में ओवर हैड टैंक, पाइप लाईनां के साथ ही 8 नये ट्यूबवैल का निर्माण किया जाना है साथ ही योजना के अन्तर्गत 14 नये पेयजल टैंक सतही जलाशय का निर्माण तथा 25 विद्यमान पेयजल टैंको की मरम्मत एवं सुदृढीकरण किया जाना है।
शहर में सीवरेज योजना में 660.80 करोड लागत से 17 वार्डों में सीवरेज कार्यो के साथ ही 10.50 एमएलडी ट्रीटमेंट प्लान्ट का निर्माण भी किया जायेगा। वर्षाकाल में जल प्रबन्धन योजना के अन्तर्गत सडक किनारे नालों (ड्रेन्स) के साथ ही प्रभावित रकसिया नाले का आउटफाल प्रेमपुर लोसज्ञानी में कार्य प्रारम्भ कर दिया है। इस की प्रोजेक्ट की कुल लम्बाई 1500 मीटर है वर्तमान में तीन स्थानों पर कार्य किया जा रहा है। रकसिया नाले को 3 से 4 मीटर भूमिगत कर नाले के ऊपर सडक मार्ग का निर्माण किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 275 करोड की लागत से शहर में बहुउददेशीय भवन, प्रशासनिक भवन एवं बस अडडा हेतु ड्राफ्ट डीपीआर शासन स्तर को प्रेषित की जा चुकी है। उन्होने बताया कि तहसील परिसर में विद्यमान कार्यालयों के अतिरिक्त अन्य कार्यालय भी एकीकृत भवन में स्थापना किये जायेंगे। बहुउउदेशीय भवन में 450 वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, 500 व्यक्तियों की क्षमता के सामुदायिक हॉल, प्रेस क्लब, लाईब्रेरी, वरिष्ठ नागरिकों हेतु सामुदायिक हॉल की व्यवस्था भी की जायेगी। इसके साथ ही बस अडडे से 18 बसों की क्षमता के सिटी बस अडडे का निर्माण भी किया जायेगा।
बैठक में नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, उप कार्यक्रम निदेशक विनय मिश्रा, प्रोजेक्ट मैनेजर राजीव कुमार, प्रोजेक्ट इंजीनियर नीरज उपाध्याय तहसीलदार सचिन कुमार के साथ ही एडीबी के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के पश्चात सचिव चन्द्रेश कुमार ने पटवाडांगर में लगभग 35 करोड की लागत से बने 7.5 एमएलडी सीवरेज प्लांट का भी निरीक्षण गया।