देहरादून 24 जनवरी। भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्यसभा डा.नरेश बंसल ने माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व मे प्रदेश कैबिनेट के गन्ना कीमतों में वृद्धि का स्वागत करते हुए,हर्ष जताया है। डा. नरेश बंसल ने कहा कि यह डबल इंजन की सरकार किसान हितैषी सरकार है व किसानों के सर्वागीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। डा.नरेश बंसल ने गन्ना मूल्य बढ़ाने को किसानो की आय बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है। गौरतलब है कि पिछले दिनो डा. नरेश बंसल ने मूल्य बढ़ाने व गन्ने का दाम जल्द घोषित करने हेतू पत्र माननीय मुख्यमंत्री जी को लिखा था। डा. नरेश बंसल ने कहा कि आज मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में हुई कैबिनेट में गन्ना खरीद मूल्यों में 20 रुपए की बढ़ोत्तरी,यूपी के मुकाबले 5 रूपये प्रति क्विंटल अधिक किसानों के लिए अच्छा कदम है। डा. नरेश बंसल ने गन्ना मूल्य समेत कैबिनेट में लिए अन्य निर्णयों के लिए भी धामी सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया है।
सम्बंधित खबरें
मुख्यमंत्री के निर्देश पर भवन कर को 15 प्रतिशत बढ़ाया गया था। इस निर्णय को अब स्थगित कर दिया गया है।
July 11, 2024
उपभोक्ताओं पर भारी पड़ी हाई वोल्टेज हाई वोल्टेज से फुंक गए कई घरों के लाखों रुपये के विद्युत उपकरण
July 11, 2024