हल्द्वानी की सबसे व्यस्ततम स्टेशन रोड बदहाल, प्रशासन ने फेरा मुंह इन्हें दुरूस्त करने के लिए मुख्यमंत्री ने नवम्बर माह की तिथि नियत की थी।

 

हल्द्वानी। स्टेशन रोड में सफर करना किसी खतरे से कम नहीं है। यह सड़क पूरी तरह गड्ढ़ों में तब्दील है। ऊपर से इनमें रोड़ी भर दी गई है। जिसके चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं। साथ ही इससे उड़ने वाली धूल से आस-पास के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। लेकिन प्रशासन है कि चेतने का नाम नहीं ले रहा है। तिकोनिया से वर्कशॉप लाइन होते हुए रेलवे स्टेशन और गौला पुल को जोड़ने वाली सड़क की स्थिति दयनीय बनी हुई है। बरसात के समय नहर ओवर फ्लो होने से इस सड़क में पानी बहता रहा। जिससे सड़क पूरी तरह गड्ढ़ों में तब्दील हो गई। कहने को तो बरसात के समय कई सड़कें खराब हुई। इन्हें दुरूस्त करने के लिए मुख्यमंत्री ने नवम्बर माह की तिथि नियत की थी। साथ ही 30 नवम्बर तक सड़कें दुरूस्त न होने पर अफसरों पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी। लेकिन लगता है कि बदहाल हो चुकी स्टेशन रोड न तो शासन की सड़कों की कार्ययोजना में शामिल रही और न ही मुख्यमंत्री के अल्टीमेटम में ही इस सड़क को शामिल किया गया। जिसके चलते यह सड़क अभी भी बदहाल स्थिति में है। जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों, दुकानदारों के साथ-साथ यात्रियों और वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है। सड़क में बने बड़े-बड़े गड्ढ़ों को रोड़ी डालकर पाट दिया गया है। इससे वाहन चालक तो चोटिल हो ही रहे हैं। साथ ही यह रोड़ी वाहनों से छिटक कर दुकानों और दफ्तरों के शीशे भी तोड़ रही है। यहां बता दें कि रोडवेज, केमू और रेलवे स्टेशन के लिए इस सड़क का उपयोग होने से जन प्रतिनिधियों की आवाजाही भी बनी रहती है। इसके बावजूद सड़क ठीक करने के लिए आज तक किसी ने कार्रवाई करना जरूरी नहीं समझा है। लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय दुकानदार रोजाना उड़ रही धूल में काम करने को मजबूर हैं।

Ad

सम्बंधित खबरें