संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ने ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तहत ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ परियोजना के दूसरे चरण का शुभारंभ

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ने ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तहत ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ परियोजना के दूसरे चरण का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के तहत यमुना नदी के छठ घाट, आई.टी.ओ, दिल्ली में प्रातः 8:00 बजे से समारंभ किया गया। यह परियोजना ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ के माध्यम से जल संरक्षण को बढ़ावा देने का उद्देश्य रखती है। बाबा हरदेव सिंह महाराज की शिक्षाओं के प्रेरणात्मक संदेश के साथ, इस परियोजना में 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 1533 स्थानों पर 11 लाख से अधिक स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में डॉ पंकज कुमार पांडेय भी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल थे और उन्होंने भी सेवाओं की सराहना की। इस महत्वपूर्ण परियोजना के माध्यम से, संत निरंकारी मिशन ने जल संरक्षण और स्वच्छता की अवधारणा को लागू किया है और एक सात्विक परिवर्तन का आरंभ किया है।

Ad

सम्बंधित खबरें