बच्चों से भरी स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी चालक परिचालक सहित बच्चे हुए चोटिल

हल्द्वानी के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बरेली रोड स्थित जयपुर बीसा गांव में गुरूवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। बस में करीब 40 बच्चे सवार थे। हादसे में एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल हुए हैं, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चालक और परिचालक को भी गंभीर चोटें आई हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूल की दो बसें पदमपुर देवलिया के समीप चौराहे पर एक-दूसरे को साइड दे रही थीं। इस दौरान एक बस अधिक किनारे चली गई और असंतुलित होकर खाई में पलट गई। हादसे के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बस के शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला।

ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद न तो पुलिस और न ही प्रशासन मौके पर पहुंचा। स्थानीय लोगों ने ही बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने आरोप लगाया कि निजी स्कूलों की बसों में चालक अक्सर लापरवाही करते हैं और कई बार नशे की हालत में वाहन चलाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिस जगह बस पलटी, वहां एक गहरा नाला है। सौभाग्य से नाले में पानी नहीं था, वरना स्थिति और भी भयावह हो सकती थी।

घटना की जानकारी मिलते ही बच्चों के अभिभावकों में हड़कंप मच गया। वे स्कूल और अस्पताल पहुंचकर अपने बच्चों की कुशलता की जानकारी लेने में जुट गए। घायल बच्चों का इलाज फिलहाल निजी अस्पताल में जारी है।

ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं। लोगों का कहना है कि पूर्व में भी ऐसे हादसे हो चुके हैं, बावजूद इसके ना तो बसों की स्थिति की जांच की जाती है और न ही चालकों के व्यवहार पर कोई निगरानी रखी जाती है।

Ad

सम्बंधित खबरें