मंडलायुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने और खेलों में युवाओं की अभिरुचि जागृत करने के दृष्टिगत चरणबद्ध रूप से प्रयासरत है

हल्द्वानी-

*मंडलायुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने कहा कि – मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में प्रदेश सरकार खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने और खेलों में युवाओं की अभिरुचि जागृत करने के दृष्टिगत चरणबद्ध रूप से प्रयासरत है। जिसके अनुपालन में निदेशालय उत्तराखंड के तत्वाधान में जिला प्रशासन नैनीताल के मार्गदर्शन में जिला खेल कार्यालय, हल्द्वानी में दो दिवसीय सेपक टकरा गेम्स का आयोजन किया गया। आयोजन में कुमाऊं आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया और दीप प्रज्वलितकर खेल का शुभारंभ किया। दीपक रावत ने सभी खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।*

*सेपक टकरा गेम्स में कुमाऊं मंडल के 120 खिलाड़ियों (13 टीम) ने प्रतिभाग किया। प्रथम प्रतियोगिता हल्द्वानी स्टेडियम और केवीएस अकैडमी की टीम के बीच हुई। इस आयोजन में विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।*

Ad

सम्बंधित खबरें