चम्पावत, 03 सितम्बर 2025,
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार के निर्देशानुसार जनपद चम्पावत में एच-5 एन-1 एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) से बचाव हेतु सतर्कता जारी है। इसी क्रम में कुक्कुट प्रजाति के पक्षियों की सुरक्षा एवं संभावित संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से तहसील पूर्णागिरि (टनकपुर) के सभी प्रवेश द्वारों पर मुर्गियों, अंडों तथा फीड के आगमन पर रोक लगाई गई है।
जिलाधिकारी मनीष कुमार ने जानकारी दी कि संभावित संक्रमण की रोकथाम के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के अंतर्गत तहसील पूर्णागिरि (टनकपुर) के सभी प्रवेश बिंदुओं पर आने वाली मुर्गियों एवं अंडों के परिवहन पर 02 सितम्बर से एक सप्ताह की अवधि तक प्रतिबंध लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि जनपद की सीमाओं पर सतर्कता लगातार जारी है तथा पशुपालन विभाग, पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें चौकसी में तैनात हैं।
