
हल्द्वानी
“वरिष्ठ नागरिक आपके द्वार ” कार्यक्रम* के तहत वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण समिति की एक बैठक समिति के सक्रिय सदस्य श्री शंकर दत्त तिवारी जी के आवास बरेली रोड हल्द्वानी *अभिलाषा *में आयोजित की गई,इस बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष भुवन भास्कर पांडे जी द्वारा तथा संचालन समिति के महामंत्री डी.के. पांडे द्वारा किया गयाl बैठक में शंकर दत्त तिवारी के मोहल्ले के आसपास के अनेक वरिष्ठ जन उपस्थित रहे, जिन्हें समिति के उद्देश्य एवं कार्यक्रम के साथ सीनियर सिटीजन एक्ट 2007 और 2011 के प्राविधानों की विस्तृत जानकारी समिति के अध्यक्ष श्री भुवन भास्कर पांडे द्वारा दी गई तथा सभी आमंत्रित उपस्थित सदस्यों से समिति के सदस्य बनने का अनुरोध किया गया, जिस पर आज की बैठक में मोहन राम आर्य, डी. के. सनवाल, ईश्वर चंद्र डोर्बी जी ने समिति की स्थाई सदस्यता एवं बैजनाथ तिवारी द्वारा समिति का एसोसिएट सदस्यता ली गई जिनका बैठक में करतल ध्वनि से स्वागत किया गया l
अंत में अध्यक्ष द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया तथा इस बैठक के सफलआयोजन हेतु शंकर तिवारी को धन्यवाद देते हुए उनका विशेष आभार व्यक्त किया गयाl
आज की बैठक में डी.के. पंत, डी.के. बल्यूटिया, पी.एस. जन्तवाल, विष्णु सिंह रावत, भैरव दत्त जोशी, आर एस ऐरी, सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र जोशी,आनंद सिंह भाकुनी, एल एम लोहनी, देवनाथ गोस्वामी,जे.पी.पाठक, पी. जी गोस्वामी, श्रीमती सरोजनी तिवारी आदि अनेक सदस्य उपस्थित रहे l
