वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया फाइनेंशियल फ्राड यूनिट का गठन

कोटद्वार, पौड़ी। वर्तमान में जनपद में साईबर अपराधों की तरह आर्थिक अपराध जैसे जमीन की धोखाधड़ी में पैसों का लेन-देन, चिट फण्ड, स्टॉक मे पैसा लगाना, लोन, पॉन्जी स्कीम आदि से सम्बन्धित मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। मैदानी क्षेत्रों के साथ-साथ पहाड़ी क्षेत्रों में भी इसकी जड़ें फैलती जा रही हैं। जाल-साज भोले-भाले लोगों को विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर इस प्रकार आर्थिक धोखाधड़ी कर रहे हैं जिससे लोग अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई गंवा रहे हैं। बढ़ रही आर्थिक धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये इन पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद में फाइनेंशियल फ्राड यूनिट (एफएफयू) का गठन किया गया है, जिसमें प्रभारी के रूप में उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारी को नियुक्त किया जायेगा। जनपद में अब आर्थिक अपराध की शिकायत पर फाइनेंशियल फ्राड यूनिट तत्काल जांच करेगी और ठगी की पुष्टि होने के बाद संबंधित थाने में मुकदमें दर्ज करेगी जिसके बाद आरोपियों की धरपकड़ की जायेगी।

Ad

सम्बंधित खबरें