अंडरपास में एक युवती की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी

खटीमा। नदन्ना पुल के अंडरपास में एक युवती की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका पिछले छह दिनों से लापता थी। मामले की जानकारी मिलने पर हरियाणा पुलिस की टीम खटीमा पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान की प्रक्रिया शुरू की।

पुलिस के अनुसार, मृतका की छोटी बहन ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट गुरुग्राम में दर्ज कराई थी। हरियाणा से आई पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद किया, जिसकी पहचान मृतका के बड़े भाई ने की।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवती एक युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों और आरोपी की तलाश में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

Ad

सम्बंधित खबरें