उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर स्थित ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के आजादनगर इलाके में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक का शव नहर में पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने शव को देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाल कर जांच शुरू की।
युवक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है, हालांकि उसकी जेब से एक आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद हुआ है, जिसमें नाम देवरतन सिंह निवासी बरेली दर्ज है। पुलिस दस्तावेजों के आधार पर मृतक की पुष्टि करने में जुटी हुई है।
चौंकाने वाली बात यह रही कि युवक के ऊपरी शरीर को बोरे से ढका गया था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसे मारकर पहचान छिपाने की कोशिश की गई हो सकती है।
ट्रांजिट कैंप थाने के इंस्पेक्टर मोहन पांडे ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें गुरुवार सुबह मिली थी। शव आजादनगर वार्ड 4, ब्रिलिएंट एकेडमी स्कूल वाली रोड के पास स्थित नहर में पड़ा मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलु से जांच कर रही है। युवक की हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा है।
