चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले के बदरीनाथ में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। शव मिलने के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक, शव के पास एक बैग और मोबाइल फोन बरामद हुआ। बैग की तलाशी में पुलिस को कुछ कागजी दस्तावेज मिले, जिनसे मृतक की पहचान की जा सकी। थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी ने बताया कि शव की पहचान प्रीतम मजूमदार (उम्र 27), निवासी स्टील टाउन, जिला पश्चिमी वर्धमान, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। बैग में आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड समेत अन्य दस्तावेज भी मिले हैं, जिससे मृतक की पहचान स्पष्ट हुई।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ भेजा। साथ ही मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया, पुलिस इस घटना को आत्महत्या के कोण से जोड़कर जांच कर रही है, हालांकि अन्य पहलुओं पर भी जांच जारी है।
