अल्मोड़ा। नववर्ष के पहले दिन जागेश्वर धाम जा रहे श्रद्धालुओं की कार खाई में गिर गई। हादसे में सात लोग घायल हो गए। घायलों में चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस के मुताबिक अल्मोड़ा- बाडेछीना क्षेत्रांतर्गत कार खाई में गिरी। इस सूचना पर कार एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सात व्यक्तियों को बचाया सुरक्षित।आज 01 दिसम्बर 2025 को प्रातःडीसीआर अल्मोड़ा के माध्यम से एसडीआरएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि बाडेछीना क्षेत्र में एक वाहन (यूपी 16 ईके 2368) खाई में गिर गया है,जिसमे रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। सूचना पर पोस्ट सरियापानी से एसडीआरएफ टीम निरीक्षक राजेश जोशी के नेतृत्व में मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई ।अर्टिगा कार बरेली से जागेश्वर जा रहा थी,जो अचानक अनियंत्रित होकर 65 मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार में 07 लोग सवार थे जिसमें से 02 व्यक्ति स्वयं रोड हैड तक आ गए थे। एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर कार में सवार अन्य व्यक्तियों को स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य सड़क तक लाया गया। तीन व्यक्तियों को हल्की छोटे आयी थी तथा 04 व्यक्ति गंभीर घायल थे। चारों घायल व्यक्तियों को एंबुलेंस के माध्यम से उपचार हेतु अल्मोड़ा अस्पताल भेजा गया। घायल व्यक्तियों में अमर शर्मा पुत्र अमरनाथ उम्र 52 वर्ष निवासी बरेली, सुरेश शर्मा पुत्र मोहनलाल उम्र 35 वर्ष निवासी नोएडा, दीपक शर्मा पुत्र यतेन्द्र शर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी नोएडा, प्रदीप शर्मा पुत्र ध्रुवेन्द्र शर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी नोएडा, अंकित पुत्र अमरनाथ उम्र 35 वर्ष निवासी बरेली, आशु शर्मा पुत्र अमरनाथ उम्र 32 वर्ष निवासी बरेली, सुनील शर्मा पुत्र मोहनलाल निवासी वाराणसी शामिल हैं।
सम्बंधित खबरें
बनभूलपुरा में मनचला लम्बे समय से एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करता रहा अब पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
January 1, 2025
सीमांत क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु उत्तराखण्ड सरकार (उत्तराखण्ड पर्यटन विकास बोर्ड) एवं गृह मंत्रालय, भारत सरकार (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल) के मध्य एम.ओ.यू* .
January 1, 2025
नव वर्ष के आगमन पर पर्यटकों की संख्या में वृद्धि के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन का विशेष ध्यान रखा जाय।- सीएम
December 31, 2024