बाड़ेछीना क्षेत्र में सात वर्षीय बच्चे की सांप के काटने से मौत

उत्तराखंड के कुमाऊं में दुखद घटना सामने आई है। अल्मोड़ा के बाड़ेछीना क्षेत्र में सात वर्षीय बच्चे की सांप के काटने से मौत हो गई। जागरूकता की कमी और सही समय पर इलाज न मिलने के कारण बच्चे की जान बचाई नहीं जा सकी।

जानकारी के अनुसार, बाड़ेछीना के सील गांव निवासी दिनेश कुमार के सात वर्षीय बेटे नैतिक कुमार को घर के पास खेत में खेलते समय सांप ने काट लिया। सांप के काटने के बाद बच्चे के परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के बजाय पास के एक गांव में झाड़फूंक कराने ले गए। इस दौरान बच्चे की तबीयत लगातार बिगड़ती रही।

जब तबियत ज्यादा खराब हुई, तो परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेस अस्पताल अल्मोड़ा के प्रभारी एमएस डॉ. अमित कुमार ने कहा कि यदि बच्चे को समय पर अस्पताल लाया जाता, तो उसकी जान बचाई जा सकती थी।

Ad

सम्बंधित खबरें