देहरादून। श्री नित्यानन्द स्वामी जन सेवा समिति द्वारा एफआरआई, देहरादून के मुख्य द्वार के सामने के क्षेत्र में आज एक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया जिसमें ‘चक दे इंडिया’ फेम अभिनेत्री चित्राक्षी रावत तथा अभिनेता ध्रुव आदित्य भागवानी ने भागेदारी की। कार्यक्रम में बोलते हुए चित्राक्षी ने कहा कि युवावर्ग को समाज सेवा में रुचि लेते हुए श्रमदान अवश्य करना चाहिए क्योंकि हम केवल समाज से लेने कि बजाए समाज को यदि देंगे तो इससे न केवल इन्सानियत की सेवा होगी वरन यह पर्यावरण को भी साफ बनाने में सहभागी होगा। उन्होने संस्था की प्रशंसा करते हुए युवा संगठन ‘जय’ के अध्यक्ष विनायक शर्मा स्वामी से अपेक्षा की कि वह इसी प्रकार युवा वर्ग को समाज सेवा हेतु प्रेरित करते रहें। ध्रुव आदित्य भागवानी ने कहा कि देहरादून एक सुन्दर एवं हरियाली से भरा शहर है हमें इसे इसी भांति स्वच्छ व सुन्दर बनाए रखना है जो कि युवा वर्ग की भागीदारी के बिना सम्भव नहीं है । उन्होंने युवावर्ग को इस हेतु प्रेरित भी किया। इस श्रमदान अभियान में तुला इंस्टियूट के छात्रों ने भी भागीदारी की। अभियान में प्रेरणा गुलाटी नीतिका शर्मा सहित अन्य कई लोगों ने भी प्रतिभाग किया।
सम्बंधित खबरें
सिटी मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी और तहसीलदार ने सिंचाई विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर नुकसान का आकलन कर सहायता राशि दी
July 12, 2024
आयुक्त दीपक रावत ने शुक्रवार को वी.सी के माध्यम से मण्डल के सभी जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं विभागों से बरसात में हुये नुकसान के आंकलन का फीड बैक लिया।*
July 12, 2024