स्मार्ट शाला से अच्छादित होंगे सूबे के 3700 राजकीय विद्यालय – धन सिंह रावत

**स्मार्ट शाला से अच्छादित होंगे सूबे के 3700 राजकीय विद्यालय**

सम्पर्क फाउंडेशन की पहल के तहत, उत्तराखंड सरकार ने सूबे के 3700 राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में ‘स्मार्ट शाला’ स्थापित करने का निर्णय लिया है। इस उपाय से विद्यालयों को स्मार्ट स्कूल में परिवर्तित किया जाएगा। गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) सम्पर्क फाउंडेशन की इस पहल के अंतर्गत, चयनित विद्यालयों में स्मार्ट टीवी, सम्पर्क टीवी उपकरण एवं विभिन्न शिक्षण सामग्री प्रदान की जाएगी।

इसके साथ ही, ‘सम्पर्क दीदी’ चैटबॉट के माध्यम से शिक्षकों को समन्वय स्थापित किया जाएगा और शैक्षणिक गतिविधियों को आसान बनाया जाएगा। यह पहल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं विद्यालयी शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत द्वारा शीघ्र ही शुरू की जाएगी।

राज्य सरकार का उद्देश्य है प्राथमिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाना। इसी क्रम में, गैर सरकारी संगठन सम्पर्क फाउंडेशन की इस पहल से विद्यालयों को स्मार्ट शाला में परिवर्तित किया जाएगा।

प्रदेशभर में 2700 प्राथमिक एवं 1000 उच्च प्राथमिक विद्यालयों का चयन किया गया है। इन विद्यालयों में सम्पर्क फाउंडेशन अपने ‘स्मार्ट शाला’ कार्यक्रम के तहत स्मार्ट टीवी, सम्पर्क टीवी उपकरण एवं विभिन्न शिक्षण सामग्री प्रदान करेगा। इसके अलावा, शिक्षकों को ‘सम्पर्क दीदी’ चैटबॉट के माध्यम से समन्वय स्थापित किया जाएगा ताकि शिक्षकों से संवाद स्थापित उनकी समस्याओं को शीघ्र दूर किया जा सके।

उत्तराखंड सरकार के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने इस पहल को सराहा और उत्तराखंड की शिक्षा व्यवस्था में कायाकल्प लाने के लिए गैर सरकारी संगठन सम्पर्क फाउंडेशन को धन्यवाद दिया।

Ad

सम्बंधित खबरें