बीती रात बनबसा थाना क्षेत्र में एसओजी और बनबसा थाना पुलिस की तस्कर के साथ मुठभेड़ में तस्कर हुआ घायल हुआ गिरफ्तार

चम्पावत। बीती रात बनबसा थाना क्षेत्र में एसओजी और बनबसा थाना पुलिस की तस्कर के साथ मुठभेड़ हुई। इस पर पुलिस टीम पर फायरिंग की गई जब वह भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें तस्कर के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पास से 190 ग्राम स्मैक और एक तमंचा बरामद हुआ।

यह एनकाउंटर सोमवार की रात करीब डेढ़ बजे हुआ। एसओजी टीम और बनबसा थाना पुलिस को खटीमा से आ रही एक बाइक के बारे में सूचना मिली थी, जिसे रोकने की कोशिश की गई। जब पुलिस ने बाइक रोकने का प्रयास किया, तो बाइक सवार तस्कर ने पुलिस से बचने के लिए बाइक छोड़ दी और हड्डी नदी की दिशा में भागने लगा। इस दौरान तस्कर ने पुलिस और एसओजी टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिससे तस्कर घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

तस्कर की पहचान मंगत सिंह उर्फ मंगी (नानकमत्ता, उधम सिंह नगर) के रूप में हुई है। उसके पास से 190 ग्राम स्मैक मिली, जिससे यह साबित होता है कि वह नशे का बड़ा तस्कर था। घायल तस्कर का इलाज टनकपुर के उप जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। पुलिस और एसओजी के अधिकारी उसकी पूछताछ कर रहे हैं। इस कार्रवाई में एसओजी इंचार्ज लक्ष्मण सिंह जगवाण और बनबसा थाना पुलिस की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। चंपावत के एसपी ने इस एनकाउंटर और गिरफ्तारी पर जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पूरी जानकारी दी।

Ad

सम्बंधित खबरें