
हल्द्वानी
*मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय* द्वारा चलाये गए *ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025* के अंतर्गत *श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल* द्वारा जनपद में सभी थाना प्रभारी/SOG प्रभारी को अवैध मादक पदार्थओं की तस्करी करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिये गए हैं।
इसी क्रम में *श्री नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण* में *श्री राजेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली/ SOG प्रभारी श्री संजीत राठौड़ हल्द्वानी के नेतृत्व* में दिनांक- 10.04.2025 को थाना पुलिस टीम व SOG टीम द्वारा *चैकिंग के दौरान तीनपानी बाईपास पानी की टंकी के पास* हल्द्वानी से
*02 युवकों के कब्जे से क्रमशः 40 इंजेक्शन* RESTIGESIC BUPRENORPHINE HYDROCHLONDE INJECTION, एवम
*10 BENORPHINE BUPRENORPHINE इंजेक्शन बरामद कर गिरफ्तार* किया है।अभियुक्तों के विरूद्ध थाना हल्द्वानी पर एफ0आई0आर0 नं0- 108/2025 धारा 8/22/29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर कार्यवाही की गई है।
*गिरफ्तारी-*
1-अब्दुल शमी उम्र- 25 वर्ष पुत्र मौ0 यामीन निवासी लाइन नंबर 08सरताज कबाड़ी के पीछे थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल
2- रिजवान खान उर्फ चीपड़ उम्र- 27वर्ष पुत्र अफसर खान निवासी इंद्रानगर थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल
*कुल बरामदगी –*
50 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन
*गिरफ्तारी टीम –*
1- उ0नि0 प्रेमराम विश्वकर्मा चौकी इंचार्ज मण्डी
2- उपनिरीक्षक संजीत राठौड़ SOG प्रभारी SOG
3- हे0का0 ललित श्रीवास्तव SOG
3- कानि0 संतोष बिष्ट SOG
4- कानि0 चन्दन सिंह SOG
5- कानि0 ललित मेहरा थाना हल्द्वानी
