SOG/हल्द्वानी पुलिस ने 02 लाख रुपये की अफीम के साथ 02 नशे के तस्करों को किया गिरफ्तार*

हल्द्वानी

*प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल* द्वारा *”ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025″* के अंतर्गत *युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य* से एवं *होली पर्व के दृष्टिगत* जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाकर सभी थाना प्रभारी को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में *श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी* के दिशा निर्देशन, *श्री नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी* के पर्यवेक्षण *प्रभारी एसओजी श्री संजीत राठौड़ के नेतृत्व* में दिनाँक- 11/03/2025 को पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान *रामलीला ग्राउंड के पास हीरो एचएफ डीलक्स UK 18R-1301 को रोककर चैक* किए जाने पर *बाइक में सवार 02 युवकों के कब्जे से 445 ग्राम अफीम* बरामद कर गिरफ्तार किया गया है।
*पूछताछ* पर अभियुक्त ने बताया कि *ये लोग (अफीम अनुराग कश्यप नाम के व्यक्ति जो कि ढकिया उधमसिंह नगर का* रहने वाला है से लेकर आए हैं, तथा *अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु हल्द्वानी के युवाओं को बेचने की फिराक में थे इससे पहले गिरफ्तार* हो गए। इस संबंध में भी जांच जारी है।
उक्त दोनों *अभियुक्त के विरुद्ध* कोतवाली हल्द्वानी में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

*गिरफ्तारी-*

1- अतुल सागर पुत्र राजेंद्र सागर उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम नूरपुर पोस्ट ढकिया नंबर वन 1 थाना आईटीआई जिला उधम सिंह नगर

2- बलविंदर सिंह पुत्र सुखदेव सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी हजीरा गांव बरहनी थाना बाजपुर

*बरामदगी- कुल 445 ग्राम अफीम*

*पुलिस टीम-*
● उ0नि0 संजीत राठौर एसओजी प्रभारी
● उ0नि0 दिनेश जोशी चौकी प्रभारी मंडी
● अपर उ0नि0 मानसिंह
● हे0 का0 ललित श्रीवास्तव SOG
● का0 संतोष बिष्ट SOG
● का0 प्रकाश बड़ाल हल्द्वानी

Ad

सम्बंधित खबरें