
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा* द्वारा *ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025* के क्रम में सख्त रुख अपनाते हुए जिले भर में मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रकाश चन्द्र* व *क्षेत्राधिकारी श्री नितिन लोहनी* के पर्यवेक्षण में *एसओजी प्रभारी श्री हरपाल सिंह व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी श्री राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में संयुक्त गठित पुलिस टीमों द्वारा दिनांक 15.09.2025 को 02 अभियुक्तों को 240 इंजेक्शनों की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार* किया गया।
पुलिस टीम द्वारा चौकी मण्डी क्षेत्रान्तर्गत धौलाखेड़ा पास चैकिंग के दौरान *स्कूटी संख्या UK04AB 6899 को चैक किये जाने पर 02 तस्करों के कब्जे से 240 अवैध नशीले इन्जेक्शन बरामद कर गिरफ्तार* किया है। उक्त के विरुद्ध धारा- 8/22/29/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
*गिरफ्तारी-*
1- मौहम्मद अजहर पुत्र नियाज अहमद निवासी वार्ड नं0 29 उत्तर उजाला थाना बनभूलपुरा जिलान नैनीताल उम्र 19 वर्ष,
2- शाहजेब उर्फ शानू पुत्र सुलेमान निवासी वार्ड नं0 29 उत्तर उजाला थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 33
*बरामदगी का विवरण-*
120 अदद Buprenorphine hydrochloride Injection IP 2ml व काली पन्नी में 120 Pheniramine maleate Injection 10 ml Vial Avil
*कुल- 240 नशीले इंजेक्शन*
*गिरफ्तारी टीम-*
1 निरीक्षक हरपाल सिंह प्रभारी एसओजी
2 उ0नि0 प्रेम विश्वकर्मा प्रभारी चौकीं मंडी
3 हे0का0 संजीत राणा – ANTF/SOG
4 का0 भूपेन्द्र जेस्टा एसओजी
5 का0 संतोष बिष्ट एसओजी
6 का0 अरुण राठौर एसओजी
7 का0 ललित मेहरा हल्द्वानी कोतवाली
8 का0 अमर सिंह
9 का0 राजेन्द्र जोशी ANTF
