हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के कटारपुर गांव में गुरुवार देर रात दबंगई की एक सनसनीखेज घटना ने गांव में दहशत फैला दी। गांव के ही कुछ लोगों ने मंदिर में बैठे युवक अर्जुन को गोली मार दी। गोली उसके सिर में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद ग्रामीणों ने अर्जुन को तुरंत हरिद्वार के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
सूचना मिलने पर पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल और फेरूपुर चौकी प्रभारी अशोक शिरस्वाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। चौकी प्रभारी अशोक शिरस्वाल ने गोलीकांड की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
ग्रामीणों का आरोप है कि हमलावर ग्राम प्रधान पक्ष से जुड़े लोग हैं। बताया गया कि हमले से पहले अर्जुन के साथ उनकी कहासुनी हुई थी, जिसके बाद अचानक फायरिंग कर दी गई। हालांकि, पुलिस ने अब तक किसी आरोपी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है, वहीं घायल युवक के परिजन सदमे में हैं।
पहले भी हो चुकी हैं फायरिंग की घटनाएं
यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी पथरी थाना क्षेत्र में आपदा मित्र शिवम कुमार पर हमला किया गया था। बिशनपुर कुंडी राहत चौकी पर तैनात शिवम पर ड्यूटी के दौरान फायरिंग की गई थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस मामले में पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
वहीं, 20 जुलाई को भी क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। तीन बाइकों पर सवार नौ अराजक तत्वों ने सिमली मोहल्ला के वार्ड नंबर 2 और 3 में कई राउंड गोलियां चलाईं। गोली चलने की आवाज से इलाके में अफरातफरी मच गई थी। हालांकि, लोग जब बाहर निकले तो हमलावर फरार हो चुके थे।
