एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल ने थाना तल्लीताल का किया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण, साथ ही निष्पक्ष और शांतिपूर्ण लोकसभा निर्वाचन के लिए तल्लीताल क्षेत्र में निकाला फ्लैग मार्च*

 

आज हरबंस सिंह, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल* द्वारा *थाना तल्लीताल* का अर्द्ध-वार्षिक निरीक्षण किया गया।

☑️ सर्वप्रथम *रमेश बोहरा, थानाध्यक्ष तल्लीताल* द्वारा थाने के सभी भवन, कर्मचारी बैरक व मालखाने का भ्रमण व निरीक्षण करवाया गया।

☑️ थाना कार्यालय/परिसर व भोजनालय में साफ सफाई अच्छी पायी गयी। निर्देशित किया गया कि भोजनालय में विशेष मेन्यू चार्ट तैयार करें, पुलिस कर्मियों हेतु गुणवत्ता युक्त भोजन बनाया जाय।

☑️ आपदा के सभी उपकरणों को चैक किया गया, सभी उपकरणों का बेहतर रख रखाव करने के दिशा–निर्देश दिए गए।

☑️ थाना में उपस्थित पुलिस कर्मियों को शस्त्रों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों द्वारा शस्त्रों को खोला व जोडा गया। निर्देशित किया गया कि किसी भी आकस्मिक स्थिति हेतु तैयारी के लिए पुलिस कर्मियों को लगातार शस्त्राभ्यास कराते रहें।

☑️ थाना अभिलेखों को चैक किया गया। निर्देशित किया गया कि सभी अभिलेखों को अध्यवाधिक कर लें और सभी प्रविष्टियां पूर्ण कर ली जाएं।

☑️ महिला हेल्पडेस्क का निरीक्षण किया गया। हेल्पडेस्क में नियुक्त पुलिस कर्मियों को प्राप्त होने वाली शिकायतों का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए गए।

☑️ सभी माल मुकदमाती व मोटर वाहन अधिनियम से संबंधित वाहनों को चैक किया गया। थाना प्रभारी को सभी माल मुकदमाती का मा०न्यायालय से उचित प्रक्रिया द्वारा शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिए गए।

☑️ थाने पर प्राप्त होने वाली ऑनलाईन शिकायतों, अन्य शिकायती प्रार्थना पत्रों को चैक करने पर सभी प्रार्थना पत्र अध्यावधिक पाए गए।

☑️ सभी अधिकारी/कर्मचारियों का सम्मेलन लिया गया। सभी की समस्याओं का समाधान किया गया। सभी कर्मियों को प्रो एक्टिव पुलिसिंग करने तथा आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान *श्री रमेश बोहरा थानाध्यक्ष तल्लीताल, श्री चंद्रशेखर कन्याल वाचक एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल* समेत चौकी प्रभारी तथा थाने के कर्मी मौजूद रहे।

 

➡️ निरीक्षण के उपरांत एसपी क्राइम द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत थाना पुलिस और पैरामिलिट्री पुलिस बल के साथ तल्लीताल क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। जनता को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन हेतु आश्वस्त किया गया। साथ ही जनता से निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई।

 

Ad

सम्बंधित खबरें