एसपी क्राइम ने भीमताल में की पीस कमिटी की बैठक, स्थानीय लोगों से आगामी त्योहारों के संबंध में की वार्ता जाने सुझाव*

*आज *हरबंस सिंह, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल* द्वारा थाना भीमताल प्रांगण में *होली तथा रमज़ान* के त्योहार के चलते पीस कमिटी की बैठक का आयोजन किया गया।

एसपी क्राइम द्वारा वर्तमान में लोकसभा निर्वाचन संबधी आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के दौरान होली और रमजान के त्योहारों में सभी महत्वपूर्ण अनुदेशों का पालन करने, त्योहारों का शांतिपूर्वक आयोजन करते हुए सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने की अपील की गई। *थानाध्यक्ष भीमताल श्री जगदीप नेगी* को इन त्योहारों के दौरान आवश्यक सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश दिए गए। स्थानीय लोगों और कमिटी के सदस्यों से इन त्योहारों के दौरान आवश्यक सेवा–बिजली, पानी आदि से संबंधित समस्या से रूबरू होते हुए संबंधित कार्यदाई संस्था से समन्वय स्थापित करते हुए इन सेवाओं को सुचारू करने का आश्वाशन दिया गया। सभी से उनके सुझाव जानकर त्योहारों के दौरान अपने–अपने क्षेत्रों में साफ सफाई का विशेष ध्यान देने की अपील भी की गई।

इस दौरान बैठक में व्यापार मंडल, स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा क्षेत्र के धार्मिक अनुयाई समेत अभिसूचना इकाई तथा थाना पुलिस बल उपस्थित रहे।

Ad

सम्बंधित खबरें