शहर हल्द्वानी में छठ पूजा-2025 के अवसर पर विशेष डायवर्जन योजना लागू

27 अक्टूबर 2025 को दोपहर 2 बजे से रात 11 बजे तक और 28 अक्टूबर 2025 को सुबह 4 बजे से 10 बजे तक प्रभावी रहेगी।

हल्द्वानी: शहर हल्द्वानी में छठ पूजा-2025 के अवसर पर भारी भीड़ और श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए यातायात प्रबंधन के लिए विशेष डायवर्जन योजना लागू की गई है। यह योजना 27 अक्टूबर 2025 को दोपहर 2 बजे से रात 11 बजे तक और 28 अक्टूबर 2025 को सुबह 4 बजे से 10 बजे तक प्रभावी रहेगी।

रामपुर रोड से हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहन (दोपहिया, चौपहिया, रोडवेज और निजी बसें) गन्ना सेंटर तिराहा से डायवर्ट होकर गौरापड़ाव, तीनपानी होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगे। पंचायतघर तिराहा से आने वाले वाहन आनंदपुर तिराहा, RTO रोड/चड़ायल चौराहा, सेंट्रल अस्पताल तिराहा और लालढांठ तिराहा होते हुए अपने गंतव्य पहुंचेंगे। शीतल होटल और टीपी नगर तिराहा से आने वाले वाहन भी निर्धारित डायवर्जन मार्गों का पालन करेंगे।

हल्द्वानी से रामपुर रोड की ओर जाने वाले वाहन सिंधी चौराहा से डायवर्ट होकर मंगलपड़ाव और गांधी इंटर कॉलेज तिराहा होते हुए होंडा शोरूम तिराहा से आगे बढ़ेंगे। अन्य वाहन एफटीआई तिराहा से डायवर्ट होंगे।

पीलीकोठी तिराहा, मुखानी चौराहा और जेल रोड तिराहा से ITI तिराहा होते हुए सुशीला तिवारी अस्पताल की ओर आने वाले वाहन G मॉल, रणवीर गार्डन और देवालचौड़ तिराहा मार्ग से अपने गंतव्य तक जाएंगे।

अति आवश्यक सेवाओं से संबंधित वाहन (दूध, तेल, गैस, सब्जी आदि) भी बाईपास मार्गों का उपयोग करेंगे। टीपी नगर तिराहा से एफटीआई तिराहा के मध्य किसी भी वाहन का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

बैरियर और जीरो जोन:

फायर स्टेशन तिराहा से राजपैलेस होटल तिराहा तक समस्त वाहन प्रवेश वर्जित।

कैंसर अस्पताल तिराहा/एफटीआई तिराहा से सुशीला तिवारी अस्पताल की ओर जाने वाले सभी वाहन प्रवेश वर्जित।

टीपी नगर तिराहा से एफटीआई तिराहा के मध्य आने-जाने वाले सभी वाहन प्रवेश वर्जित।

यातायात विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित डायवर्जन मार्गों का पालन करें और कार्यक्रम के दौरान अनुशासन बनाए रखें, ताकि छठ पूजा-2025 के अवसर पर यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके।

Ad

सम्बंधित खबरें