स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने भाजपा पार्षद मनीष उर्फ बॉलर को गिरफ्तार किया

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की में देहरादून से आई स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने भाजपा पार्षद मनीष उर्फ बॉलर को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि मनीष ने कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि के साथ मिलकर एक महिला और उसके परिवार को धमकाकर, उसके नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन बेचने की साजिश रची। इसके अलावा, अन्य जमीनों के फर्जी कागजात बनाकर बेचने के मामले की भी एसटीएफ जांच कर रही है।

एसटीएफ ने मनीष के खिलाफ गंगनहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया और उसे हिरासत में लेकर देहरादून ले गई। भाजपा ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए मनीष को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

जांच में सामने आया कि मनीष, प्रवीण वाल्मीकि और उनके सहयोगियों ने रेखा नामक महिला के नाम से फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी बनाकर जमीनों की फर्जी खरीद-फरोख्त की। इस पावर ऑफ अटॉर्नी के जरिए कई प्लॉट बेचे गए, जिनमें से कई मामलों में सौदेबाजी के दौरान खरीदारों को धोखा भी दिया गया।

एसटीएफ की जांच में यह भी पाया गया कि मनीष और उसके साथियों ने प्रवीण वाल्मीकि के नाम से लोगों को धमकाया और जान से मारने की धमकी देकर जमीनों पर कब्जा जमाने का अवैध धंधा चला रहे थे। रेखा के परिवार को लगातार धमकियां दी गईं, जिसके कारण रेखा को अपना मकान छोड़कर कहीं और जाना पड़ा।

मनीष की गिरफ्तारी के बाद वाल्मीकि समाज के लोग गंगनहर कोतवाली के बाहर जमा हो गए और हंगामा किया। पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया। वहीं रुड़की नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने भी विरोध स्वरूप कार्य बहिष्कार किया, जिससे सफाई व्यवस्था ठप हो गई और रास्ते जाम हो गए। पुलिस के प्रयासों से हालात नियंत्रण में आए।

भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह ने मनीष को पार्टी से निष्कासित करते हुए कहा कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर यह कदम उठाया गया है। एसटीएफ अब मनीष से विस्तार से पूछताछ कर मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Ad

सम्बंधित खबरें