दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत यातायात पुलिस ने ब्लाइन्ड टर्न मोड़ों पर लगाये स्पीड साइन बोर्ड / कान्वैक्स मिरर।

हल्द्वानी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा एस.पी. क्राइम ट्रैफिक नैनीताल एवं प्रभारी निरीक्षक यातायात नैनीताल रामनगर को *ब्लाइन्ड टर्न मोड़ों* को चिन्हित कर सड़क दुर्घटनाओं में रोकथाम हेतु प्रभावी कदम उठाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस क्रम में डॉ जगदीश चंद्र एसपी क्राइम ट्रैफिक नैनीताल के पर्यवेक्षण में  आदेश कुमार प्रभारी निरीक्षक यातायात नैनीताल रामनगर द्वारा नैनीताल फांसी गधेरा, चीन बाबा पॉइंट तथा विगत दिनों नैनीताल – कालाढुंगी मार्ग में घटगढ़ के पास ब्लाइन्ड टर्न होने के कारण हरियाणा के स्कूल की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। उक्त स्थानों को चिन्हित किया गया।

आज नैनीताल यातायात पुलिस द्वारा उक्त ब्लाइन्ड टर्न मोड़ों को चिन्हित कर, जनता की सुरक्षा के लिए इन मोड़ों पर *स्पीड साइन बोर्ड / कान्वैक्स मिरर लगाये गये।

 

 

 

*जनपद नैनीताल*

Ad

सम्बंधित खबरें