देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने सोमवार को परेड ग्राउंड, देहरादून में किक बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता के समापन समारोह में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर किक बॉक्सिंग फेडरेशन के मुख्य संरक्षक मेजर जनरल जीडी बख्शी (से नि) भी मौजूद रहे। 4 दिन तक चली इस प्रतियोगिता में 18 राज्यों के 500 से अधिक खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ ने प्रतिभाग किया। राज्यपाल ने इस अवसर पर प्रतियोगिता के विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की। चैंपियनशिप में सीनियर वर्ग में पंजाब की टीम विजेता बनी। पश्चिम बंगाल दूसरे और दिल्ली तीसरे स्थान पर रही। जूनियर ग्रुप में उत्तर प्रदेश विजेता और दिल्ली उप विजेता व महाराष्ट्र की टीम तीसरे स्थान पर रही। सब जूनियर में दिल्ली विजेता और गोवा की टीम उप विजेता व महाराष्ट्र की टीम तीसरे स्थान पर रही। इस अवसर पर राज्यपाल ने मेडल और ट्रॉफी प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जो प्रतियोगी इस बार जीत दर्ज नहीं कर पाए वे निराश न हों, बल्कि फिर से पूरी तैयारी के साथ प्रतियोगिता में भाग लें, जीत अवश्य होगी। उन्होंने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है, यह युवाओं के व्यक्तित्व निर्माण में सहायक होता है। इसी तरह किक बॉक्सिंग से युवाओं में अनुशासन, स्वास्थ्य व खान-पान के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक होता है। यह आत्मरक्षा के साथ आपके अंदर आत्म विश्वास भी जगाता है। राज्यपाल ने कहा कि यह खेल लड़कियों की आत्मरक्षा के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण खेल है उन्होंने लड़कियों की भागीदारी पर भी प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं में खेलों के प्रति प्रेरणा और उन्हें बुरी आदतों व नशे से दूर रखते हैं। राज्यपाल ने नवंबर 2024 में स्पेन में होने जा रही वर्ल्ड किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने हेतु खिलाड़ियों को अग्रिम शुभकामनाएं दीं। मेजर जनरल जी डी बख्शी (से नि) ने युवाओं से खेलों के प्रति अपना रूझान बढ़ाने और उन्हें राष्ट्रप्रेम के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं का जोश दुश्मनों को नाकों चने चबाने के लिए मजबूर करता है। इस अवसर पर किक बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश कुमार खत्री, उत्तराखण्ड के अध्यक्ष के सी तिवारी सहित देशभर के प्रतिभागी मौजूद रहे।
सम्बंधित खबरें
देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस टीम ने डिजिटल हाउस अरेस्ट स्कैम के तहत 1.27 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को किया गिरफ़्तार
October 1, 2024
35 वर्षीय सर्राफ कमलेश सोनी की सड़क हादसे में सोमवार देर रात मौत
October 1, 2024
प्रधानमंत्री मोदी के “मन की बात” में छाया उत्तराखंड*
September 30, 2024
शातिर को एसटीएफ की साईबर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार साईबर ठगों को फर्जी सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाला शातिर गिरफ्तार
September 30, 2024