हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा, ने सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चैकिंग अभियान चलाने और रात में गश्त करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में, 03 अक्टूबर 2024 को श्री हरबंस सिंह, एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल के पर्यवेक्षण में सभी संबंधित अधिकारियों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में 180 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिसमें 6 वाहन सीज किए गए और 20 ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए गए। इस कार्रवाई के दौरान कुल 82,500 रुपये का राजस्व भी जमा किया गया। नैनीताल रोड पर चैकिंग के दौरान प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह ने एक बाइक चालक को रोका, जो नैनीताल में डांट से माल रोड होते हुए घोड़ा स्टैंड की ओर जा रहा था। चालक ने हेलमेट हाथ में पकड़ा हुआ था, बाइक की पीछे की नंबर प्लेट गायब थी, और बाइक पर लाल-नीली बत्तियां जगमगा रही थीं, जो नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। पुलिस ने उसे रोककर नियमों से अवगत कराया और मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत बाइक को सीज कर आवश्यक कार्रवाई की गई। नैनीताल पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे सड़क पर सुरक्षा नियमों का पालन करें और हमेशा हेलमेट पहनें। बिना नंबर प्लेट और अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
सम्बंधित खबरें
8 और 9 दिसंबर को उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने के आसार
December 8, 2024
मुक्तेश्वर पुलिस ने 24 घंटे में स्कूल में हुई चोरी का किया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार**
December 6, 2024
सरल और खुशमिजाज पुलिस अधिकारी श्री हरबंस सिंह को अल्मोड़ा स्थानांतरण होने पर एसएसपी नैनीताल समेत पुलिस परिवार ने शुभकामनाओं के साथ दी भावभीनी विदाई*
December 6, 2024
चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार,* *लालकुआं पुलिस ने 24 घंटे में मामले का किया खुलासा*
December 6, 2024
मुक्तेश्वर पुलिस ने किया स्कूल में हुई चोरी के मामले का 24 घंटे में खुलासा* *01 युवक को चोरी के सम्पूर्ण माल सहित किया गिरफ्तार*
December 6, 2024
उच्च शिक्षा में 37 असिस्टेंट प्रोफेसर को मिली प्रथम तैनाती राजनीति शास्त्र में 22 व भूगोल में 15 असिस्टेंट प्रोफेसर शामिल
December 6, 2024
राज्य में आठ स्थानों पर हैलीपोर्ट बनकर तैयार* *100 से अधिक स्थानों पर मौजूद हैलीपैड के जरिए हवाई यातायात का मजबूत नेटवर्क तैयार*
December 6, 2024