एसएसपी के निर्देशों का असर : दून पुलिस ने चलाया महाअभियान सार्वजानिक स्थानों से 805 राजनीतिक दलों के पोस्टर बैनर को हटाया गया

  1. देहरादून 18 मार्च। लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता का सख़्ती से पालन कराए जाने को लेकर पूरे जनपद मे सुबह से ही 72 टीमें बनाकर शस्त्रों के भौतिक सत्यापन का अभियान चलाया गया एवं पूरे जनपद मे सार्वजानिक स्थानों से 805 राजनीतिक दलों के पोस्टर, बैनर को अभियान चलाकर हटाया गया। वहीं सघन वाहन चेकिंग कर वाहनों से विभिन्न राजनीतिक दलों के नाम पटिका व झण्डे को वाहन से हटाया गया।
    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियों को अपने- अपने थाना क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने सरकारी संपत्तियों पर लगे राजनीतिक फ्लैक्सी बैनर व वाहनों में लगे राजनीतिक पार्टी के झण्डे, नाम पटिका को हटाने के लिये सभी अधीनस्थों को कड़े दिशा निर्देश दिए गए। उक्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद देहरादून के सभी थाना प्रभारी द्वारा आज अपने-अपने थाना क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का पालने करने हेतु विभिन्न स्थानों पर वाहन चैकिंग की गयी। वाहन चैकिंग के दौरान वाहनों पर लगे विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के झण्डे व नाम पटिका पाये जाने पर वाहन चालकों को आदर्श आचार संहिता की जानकारी देते हुए सभी झण्डे व नाम पटिका को हटाया गया। थाना क्षेत्रान्तर्गत सरकारी सम्पत्तियों पर लगे विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के 805 पोस्टर, बेनरों को हटवाया गया। आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून के निर्देशों के क्रम में जनपद के सभी थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में शस्त्र धारकों का भौतिक सत्यापन करने हेतु 72 पुलिस टीमों का गठन किया गया, जिनके द्वारा शस्त्र धारकों के भौतिक सत्यापन की कार्रवाई की गई।
Ad

सम्बंधित खबरें