हल्द्वानी। एसएसपी ने जिले के चार इंस्पेक्टर और एक एसएसआई का कार्यक्षेत्र बदल दिया है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने पुलिस लाइन में तैनात इंसपेक्टर दिनेश फर्त्याल को लालकुआं का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया है। जबकि लालकुआं में तैनात कोतवाल डीआर वर्मा को भवाली कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है। यहीं पर तैनात हरपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल और यहां पर तैनात धर्मवीर सिंह सोलंकी को चुनाव प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है। जबकि रामनगर कोतवाली में तैनात एसएसआई जोगा सिंह ढेला चौकी कमान सौंपी गई है।







