देहरादून। प्रस्तावति नेशनल गेम्स के दौरान त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा जनपद में बांग्लादेशी व रोहिग्या नागरिकों अवैध रूप से निवास करने की सूचना पर एसएसपी अजय सिंह ने जनपद के नौ स्थानों पर सत्यापन अभियान चलाया।
आज यहां प्रस्तावित नेशनल गेम्स के दौरान त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा जनपद के कुछ स्थानों पर बांग्लादेशी/रोहिंग्या नागरिको के अवैध रूप से निवास करने की गोपनीय इनपुट के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशो पर जनपद के नगर/देहात के चिन्हित किये गये 09 अलग—अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक, नगर/विकासनगर/ऋषिकेश के नेतृत्व में पुलिस/स्प्न् तथा पीएसी की अलग—अलग टीमों द्वारा वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान नगर क्षेत्र में थाना नेहरूकालोनी क्षेत्रान्तर्गत नत्थनपुर, जोगीवाला, थाना प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत नंदा की चौकी झुग्गी झोपडी, ठाकुरपुर झुग्गी झोपडी, कोटरासन्तुर, प्रेमनगर कस्बा, कोतवाली कैंट क्षेत्रान्तर्गत बिंदाल बस्ती चोरखाला, लोहारवाला, दीनदयाल उपाध्याय नगर, कौलागढ, कोतवाली पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत चांचक चौक बंजारावाला, कसाई मौहल्ला, मुस्लिम बस्ती, कन्हैया विहार, एमडीडीए प्लॉट निकट आई0एस0बी0टी0 व आईएसबीटी फलाईओवर के आस—पास व नीचे झुग्गी—झोपडियो में तथा देहात क्षेत्र में थाना सहसपुर क्षेत्रान्तर्गत चोई बस्ती, चोरखाला पुल के पास, सपेरा बस्ती जस्सोवाला, थाना सेलाकुई क्षेत्रान्तर्गत जमनपुर बस्ती, शिवनगर बस्ती, अकबर बस्ती, कोतवाली डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत राजीवनगर, केशवपुरी, नियामवाला नई बस्ती कुडकावाला, कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत चन्द्रेशवर नगर बस्ती तथा थाना रायवाला क्षेत्रार्न्तगत सपेरा बस्ती, हरिपुर कलां, सुरज कालोनी सूखी नदी के किनारे मलिन बस्तियों में निवासरत ऐसे सभी बाहरी व्यक्तियों, जिनके पश्चिम बंगाल तथा आसाम के आधार कार्ड मिले, उन सब को थाने लाकर उनके सत्यापन की कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा ऐसे सभी व्यक्तियों का डेटा संग्रहित किया जा रहा है, जिससे इस बात को तस्दीक किया जा सके कि कही उनके द्वारा किराएदार के रूप में रुकने के लिए पश्चिम बंगाल तथा असम के एड्रेस के आधार कार्ड तो नहीं बनाए गए है, साथ ही उक्त सभी व्यक्ति मूल रूप से कहाँ के रहने वाले है, इसकी भी जानकारी की जा रही है। अभियान के दौरान पुलिस टीमों द्वारा लगभग 1004 बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन किये गए। इस दौरान अलग अलग थाना क्षेत्रों में आसाम के बरपेटा, गोलपारा, बुगईगांव जिले तथा पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी, मुर्शिदाबाद, 24 परगना आदि जिलों के मूल पते के आधार कार्ड वाले 177 परिवारों की जानकारी प्राप्त हुई, जिनमे से 75 संधिक्त व्यक्तियों को पूछताछ हेतु थाने लाया गया, जिनसे थाने में आवश्यक पूछताछ करते हुए उनका डेटा तैयार करते हुए उनके सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी रहेगा