
*
*रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में माननीय सुप्रीम कोर्ट के अहम *फैसले से पूर्व SSP NAINITAL डॉ. मंजुनाथ टीसी के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस पूर्ण अलर्ट मोड पर* है।
*SSP डॉ0 मंजुनाथ टीसी स्वयं फील्ड में उतरकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण* कर रहे हैं और *सुरक्षा तैयारियों को बारीकी से मॉनिटर* कर रहे हैं।
*एसपी हल्द्वानी श्री मनोज कुमार कत्याल, एसपी/ क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री अमित कुमार सैनी, प्रभारी थानाध्यक्ष श्री सुशील जोशी सहित अन्य अधिकारियो ने भी मोर्चा सम्भाला है।*
उन्होंने आमजन से सर्वोच्च न्यायालय के आगामी *फैसले का सम्मान करने की अपील* करते हुए स्पष्ट संदेश दिया—
सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचाने वालों के विरुद्ध नैनीताल पुलिस कड़ी से कड़ी कार्यवाही करेगी।
*🔍कड़ी सुरक्षा व्यवस्था—*
●जनपद की सीमाओं पर सघन चेकिंग
●संवेदनशील क्षेत्रों में भारी पुलिस बल की तैनाती
●संदिग्धों पर विशेष निगरानी
●सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर
नैनीताल पुलिस शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्णतः तत्पर है।






