
हल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा, ने हल्द्वानी मीटिंग हॉल में उत्तराखंड पीपीएस (रिटायर्ड) ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई और उनके कल्याण हेतु कई आवश्यक कदम उठाने का संकल्प लिया गया।
बैठक में निम्नलिखित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई:
▪️ रिटायर्ड पुलिस कर्मियों के कल्याण के लिए एसोसिएशन के साथ नियमित रूप से गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा।
▪️ रिटायर्ड पुलिस कर्मियों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों का समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा।
▪️ किसी भी प्रकार की सहायता के लिए शासन और मुख्यालय स्तर पर समयबद्ध पत्राचार किया जाएगा।
▪️ हर संभव सहयोग के लिए एसएसपी नैनीताल ने आश्वस्त किया कि किसी भी समस्या के समाधान के लिए हर स्तर पर संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जाएगा।
गोष्ठी में दिनेश चंद्र तिवारी, चंद्र सिंह बिष्ट (उपाध्यक्ष), श्रीधर बडोला (महासचिव), जी.पी. नैनवाल, आनंद सिंह धौनी, नारायण दत्त जोशी, रमेश चंद्र जोशी (वरिष्ठ सदस्य), मंगल सिंह रावत (कोषाध्यक्ष) सहित एसोसिएशन के 25 अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
