नीम करौली जी के भक्त बड़ी संख्या में दर्शन करने पहुंच रहे हैं
जून की तपती गर्मी में श्रद्धालु भूख- प्यास की परवाह किए बिना कैंची धाम में बाबा नीम करौली जी के दर्शन और प्रसाद ग्रहण करने के लिए कदम-कदम आगे बढ़ रहे हैं।
गेट खुलने से पूर्व ही एसएसपी महोदय ने संभाला मोर्चा संभाला है।
*मेले को शांतिपूर्ण तरीके सम्पन्न कराने हेतु एसएसपी नैनीताल व एसपी श्री हरबंस सिंह, श्री प्रकाश सिंह एवं सीओ श्री नितिन लोहनी, श्री सुमित पांडे सहित अन्य अधिकारी मौके पर तैनात हैं।*
एसएसपी की निगरानी में श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश कर दर्शन कर रहे हैं।
व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही हैं *भक्तजन खुश नजर* आ रहे हैं, की गई *व्यवस्थाओं की सराहना भक्तजनों द्वारा की जा रही है।*
यातायात व्यवस्था सुचारू चल रही है।