हल्द्वानी
आज दिनाँक *04.10.2024* को *श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा *पुलिस लाईन नैनीताल* में जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना व शाखा प्रभारियों के साथ *मासिक अपराध गोष्ठी* की गई।
गोष्ठी में सभी को निम्न दिशा–निर्देश दिए गये:–
▪️जनपद में *बेहतर यातायात व्यवस्था और नियमों का पालन* कराए जाने के लिए सीपीयू सक्रिय होकर कार्य करे, प्रभारी सीपीयू प्रभावी कार्ययोजना बनाकर ड्यूटी का डिप्लीयोमेंट करें।
▪️थानों के *गश्त बढ़ाई* जाए, थानों में ड्यूटीयों का प्रभावी मैनेजमेंट करें।
▪️रात में महिला सुरक्षा के लिए थानों में नियुक्त *महिला पुलिस कर्मियों को भी रोटेशन वार गश्त/पेट्रोलिंग* में शामिल किया जाय।
▪️वर्तमान में पुलिस मुख्यालय द्वारा *इनामी अपराधियों की धरपकड़* हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही करें। इन अपराधियों की सुरागरसी पतारसी की जाय, टीमें बनाकर गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।
▪️थानों में पंजीकृत मामलों में गिरफ्तार *अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास* अनिवार्यतः ज्ञात करें। जिसका विस्तृत विवरण मा०न्यायालयों में नियमनुसार प्रेषित किया जाय।
▪️ *सत्यापन अभियान* लगातार चलाया जाए, संदिग्धता के मामले में यथोचित कानूनी कार्यवाही करें।
▪️सभी थाने, मिसिंग पर्सन सैल(एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल) आपसी समन्वय स्थापित कर जिले में *गुमशुदाओं की बरामदगी* सुनिश्चित करें।
▪️ *विवेचनाओं का निर्धारित समय में निस्तारण* करें अन्यथा कठोर दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
▪️सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में *मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाएं*, इन गतिविधियों में पुलिस की संलिप्तता न रहे। पुलिस टीम सार्थक प्रयास करें जिससे समाज में अच्छा संदेश जाय।
▪️ *महिला सुरक्षा के दृष्टिगत* जागरूकता अभियान चलाएं, स्कूलों/शिक्षण संस्थानों के आसपास प्रभावी चेकिंग की जाय।
▪️ *निरोधात्मक कार्यवाहियों* में तेजी लाएं, बॉर्डरों तथा सभी संभावित स्थलों पर ए०एन०टी०एफ/ एसओजी को सम्मिलित कर प्रभावी चेकिंग करें। जुआ, एनडीपीएस एक्ट तथा आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अधिक से अधिक कार्यवाही करें।
मासिक अपराध गोष्ठी में *श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी, श्री हरबन्स सिंह एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल*, सभी क्षेत्राधिकारी, समेत सभी थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी मौजूद रहे।
