SSP NAINITAL के सख्त निर्देश पर पुलिस ने चलाया चप्पे- चप्पे में वाहन चैकिंग अभियान*

270 चालकों के विरुद्ध कार्यवाही, जुर्माना जमा, 14 वाहन सीज, 06 के DL निरस्तीकरण*

हल्द्वानी
*प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा *सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने* हेतु *यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों* के विरुद्ध कार्यवाही तथा *रात्रि गश्त के निर्देश* दिये हैं।

इसी क्रम में दिनांक *हरबंस सिंह एसपी क्राइम/ यातायात नैनीताल* के पर्यवेक्षण में *नितिन लोहनी पुलिस उपाधीक्षक* एवं समस्त थाना/चौकी /यातायात निरीक्षक/सीपीयू प्रभारियों द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाला के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाया गया।

दिनांक- 31/08/2024 को जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले *कुल 270 वाहन चालकों के विरूद्व* मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए *190 वाहन चालकों से जुर्माना जमा* करवाया गया, *14 वाहन सीज तथा 06 DL निरस्तीकरण* की कार्यवाही कर *10,1700 रुपये राजस्व जमा* करवाया गया।
इसी क्रम में दिनांक- 01/09/2024 को *प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल श्री हरपाल सिह द्वारा वाहन चैकिंग* के दौरान एक *मोटरसाइकिल UK04N2766 जिसमें नंबर प्लेट न लगने पर वाहन, को रोके जाने पर चालक- पंकज सिंह द्वारा* बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाना *संदिग्ध गतिविधियों में भी शामिल होने की संभावना के दृष्टिगत* उक्त वाहन को मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत *सीज कर आवश्यक कार्यवाही* की गई है।
इसके अतिरिक्त *नाबालिक द्वारा बिना आवश्यक कागजात, हेलमेट, registration सर्टिफिकेट के वाहन चलाने पर वाहन सीज* किया।

*अपील-*

नैनीताल पुलिस की सभी अभिभावकों से अपील है कि अपने बच्चों और दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात के नियमों का पालन करें और पुलिस प्रशासन को सहयोग दें। अपने नाबालिग बच्चों को दोपहिया/चौपहिया वाहन न चलाने दें।

Ad

सम्बंधित खबरें